President Message

( अध्यक्ष )

प्रो ० डॉ कुमारी राजमणि

समग्र विकास

संस्थान द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम समग्र विकास वर्तमान बेरोजगारी एवं रूढ़िवादी सोच को दुर करने के लिए सघन अभियान चला रही है |

आज के युवाओं के अन्दर जो उर्जा है,वह किसी अवसर के अभाव के कारण गलत दिशा में प्रयोग हो रहा है। संस्था के समक्ष से उनके उर्जा को अगर विभिन्न तरह के व्यवसायिक प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हे समुचित व्यवस्था दिया जाए और मार्केट उपलब्ध कराया जाए तो उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाया जा सकता है।

राजमणि फाउंडेशन के द्वारा चलाये जाने वाले " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ"को अब बल देते हुए संस्थान बेटी को सक्षम बनाओ अभियान में तेजी लाते हुए बालिकाओं को शोषण से बचाना व सही - गलत के बारे में अवगत कराना संस्था का मुख्य उद्देश्य है। शिक्षा के माध्यम से लड़िकयों को समाजिक और वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाना है लोगों को इसके प्रति जागरूक करना एवं महिलाओं के लिए कल्याणकारी सेवाएं प्रदान करना है।

अपनी बेटीओ के भविष्य को देखते हुए हमने " बेटी बचाओ ,घर- घर में बेटियों को सम्मान हो , बेटियां सक्षम हो अभियान चलाने के कार्य - क्रम के बारे में सोचा ताकि हमारे भारत वर्ष के सभी बेटियों को एक सुरक्षा चक्र प्रदान किया जाए। जिससे अपने जीवन में मजबूर और लाचार ना होना पड़े तथा वह अपने पैरों पर खड़े होकर दुनिया से बता सके की भारत की बेटी मजबूर नहीं मजबूत है कारगर है कामयाब है। तभी एक नये भारत का निर्माण हो सकेगा। संस्थान बेटियों को देश के किसी भी प्रतियोगिता में सफल होने पर उन्हें सम्मानित करने के लिए योजना तैयार कर रही है ताकि अपनी बेटियों का मनोबल को ऊंचा कर उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाया जा सके। संस्थान गरीब लड़कियों के शादी के लिए समय - समय पर सामुहिक विवाह का आयोजन तथा सहायता राशि भी की व्यवस्था करने जा रही है ताकि हम सभी उनके जीवन को सफलता प्रदान कर सकें।

COPYRIGHT © 2023 ALL RIGHT RESERVED BY Samagra Vikas